बधाई हो, आप चरण 5 पर पहुँच गए हैं! आपने अपनी पहली राशि जमा कर दी है और अपने ट्रेडिंग टर्मिनल भी सेट कर लिए हैं। अब बस आपको अपना पहला ट्रेड करना है। चलिए शुरू करें:
- टर्मिनल में लॉग इन करें
- ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट्स जोड़ें
- मार्जिन की गणना करें
- बाज़ार का समय देखें
- ट्रेड खोलें
- ट्रेड बंद करें
टर्मिनल में लॉग इन करें
ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट्स जोड़ें
क्या आपके पास ऐसे पसंदीदा चिह्न हैं, जिन्हें आप ट्रेड करना चाहते हैं, जैसे EURUSD? WebTerminal या डेस्कटॉप टर्मिनल में अपनी Market Watch विंडो में चिह्नों की सूची अनुकूलित करने के लिए इन चरणों का पालन करें।
- Market Watch विंडो में कहीं भी राइट-क्लिक करें।
- चिह्न पर क्लिक करें, फिर जिन ट्रेडिंग इंस्ट्रुमेंट्स को आप देखना चाहते हैं, उनका समूह चुनें।
- कोई ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट चुनें और दिखाएँ (या अगर आप सभी उपलब्ध इंस्ट्रूमेंट्स जोड़ना चाहते हैं, तो सभी दिखाएँ) पर क्लिक करें, उसके बाद विंडो बंद करें।
आपने जिस ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट को चुना है, वह अब Market Watch विंडो में दिखाई देगा। अगर आप अपने द्वारा जोड़े गए चिह्न का चार्ट देखना चाहते हैं, तो बस इसे चार्ट विंडो तक खींचें।
iOS और Android के लिए इंस्ट्रुमेंट्स जोड़ने का तरीका जानें।
मार्जिन की गणना करें
लिवरेज किए गए ट्रेडिंग स्तर को खोलने और बनाए रखने के लिए रिज़र्व की गई धनराशि को मार्जिन कहते हैं। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि ट्रेड खोलने के लिए आपके खाते में हमेशा पर्याप्त धनराशि हो।
कोई स्तर खोलने हेतु आवश्यक मार्जिन की गणना करने के लिए, हमारे निवेश कैलक्युलेटर का इस्तेमाल करें।
बाज़ार का समय देखें
अपना पहला ट्रेड करने से पहले, पक्का करें कि आप समझते हैं कि विश्व के वित्तीय बाज़ार कब खुलते और बंद होते हैं और आप कब ट्रेड कर सकते हैं।
ट्रेड खोलें
डेस्कटॉप टर्मिनल या WebTerminal पर ट्रेड करने के लिए:
- ट्रेड टैब में कहीं भी राइट-क्लिक करें और नया ऑर्डर चुनें।
- आवश्यक फ़ील्ड भरें:
- चिह्न: ड्रॉप डाउन सूची से अपना ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट चुनें, जो आपके द्वारा Market Watch विंडो में जोड़े गए चिह्न दर्शाता है।
- ऑर्डर का प्रकार: बाज़ार निष्पादन या पेंडिंग आर्डर चुनें। Pro खातों को तुरंत निष्पादन का एक्सेस भी होता है।
- मात्रा: अपने ऑर्डर के लिए समूह आकार (वह मात्रा, जो आप ट्रेड करना चाहते हैं) लिखें। न्यूनतम और अधिकतम समूह आकार आपके खाते के प्रकार पर निर्भर है। और पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- ट्रेड का प्रकार: इच्छानुसार खरीदें या बेचें चुनें।
आप टर्मिनल विंडो में अपने ट्रेड की प्रगति ट्रैक कर पाएँगे।
ट्रेड बंद करें
डेस्कटॉप टर्मिनल या WebTerminal में कोई खुला ट्रेड बंद करने के दो तरीके हैं:
- खुले ट्रेड पर स्थित ट्रेड टैब के बिल्कुल दायीं ओर दिए गए X पर क्लिक करें।
- ट्रेड टैब में खुले ट्रेड पर राइट क्लिक करें और ऑर्डर बंद करें पर क्लिक करें।
'सभी स्तर बंद करें' वह सुविधा है, जो खास तौर से हमारे Exness Terminal उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा की मदद से आप ट्रेडिंग टर्मिनल में सबसे ऊपर दाएँ कोने पर दिखाए गए सभी स्तर बंद करें बटन को दबाकर एक ही क्लिक से सारे खुले ऑर्डर्स बंद कर सकते हैं।
आप किसी ट्रेड को आंशिक रूप से भी बंद कर सकते हैं - मात्रा के किसी भाग को बंद कर सकते हैं और शेष भाग को अभी भी खुला रख सकते हैं। हमारा विस्तृत लेख देखकर, उपलब्ध विभिन्न ट्रेडिंग टर्मिनल पर आंशिक रूप से बंद करने की क्रिया निष्पादित करने के तरीके पर और जानकारी पाएँ।
कृपया ध्यान दें: अगर कोई पेंडिंग आर्डर है या स्टॉप आउट है, तो ट्रेड बंद करने का काम अपने आप नहीं होगा।
अगर आप ऊपर समझाए गए तरीके से ट्रेड बंद नहीं कर पा रहे हैं, तो आप ट्रेड क्यों बंद नहीं कर पा रहे हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँ।
बस इतना ही! अब आप MetaTrader 4 या MetaTrader 5 पर फ़ॉरेक्स ट्रेड करने का तरीका जान गए हैं। ट्रेडिंग टर्मिनल्स के इस्तेमाल का तरीका जानने की और विस्तृत जानकारी के लिए टर्मिनल्स सेक्शन देखें।