Exness Premier एक लॉयल्टी प्रोग्राम है, जो हमारे सबसे सक्रिय और वफ़ादार Exness Premier सदस्यों को विशिष्ट लाभों की एक ऐसी शृंखला से पुरस्कृत करता है। जैसे-जैसे वे अधिक बड़ी और प्रतिष्ठित सदस्यता टियर के लिए पात्र होते चले जाते हैं, ये लाभ बढ़ते चले जाते हैं।
लाभ
+Exness Premier द्वारा खास पुरस्कारों और हमारे विशेषज्ञों की टीम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर मदद मुहैया करवा कर सक्रिय और वफ़ादार सदस्यों को सम्मानित किया जाता है। Exness Premier सदस्य के तौर पर, हम आपको प्राथमिकता देते हैं।
और अधिक जानकारी के लिए, आप हमारे Exness Premier होमपेज पर जा सकते हैं, जहाँ आपको Exness Premier सदस्य के रूप में मिलने वाली खास सुविधाओं की जानकारी मिल सकती है।
Exness Premier के फ़ायदे और पुरस्कार क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं और वे रिफ़ंड किए जाने योग्य या बदल कर नकद लिए जाने योग्य नहीं होते। चाहे Exness की ओर से दिए जाएँ या फिर तृतीय पक्ष द्वारा दिए जाएँ, इन फ़ायदों की खरीदी, बिक्री, अदला-बदली या इनका हस्तांतरण नहीं किया जा सकता।
टियर्स
+योग्यता मानदंडों के आधार पर Exness Premier 3 टियर्स में उपलब्ध है। Exness Premier खाते का मौजूदा टियर व्यक्तिगत क्षेत्र में नीचे दिखाए अनुसार प्रदर्शित होता है:
Premier Preferred
यह आपके Exness Premier सफ़र का शुरुआती टियर है और इसके तहत आपको कई तरह के खास फ़ायदे और पुरस्कार दिए जाते हैं, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर ग्राहक सहायता, जानकारीपरक शैक्षणिक संसाधन, विशेषज्ञ ट्रेडिंग विश्लेषण और विशेष प्रमोशन शामिल हैं।
Premier Elite
Premier Elite में Premier Preferred के सभी फ़ायदे शामिल हैं। साथ ही, प्राथमिकता के आधार पर सहायता जैसी विशेष सुविधाएँ भी शामिल हैं।
Premier Signature
Exness के Premier टियर में Premier Signature सबसे प्रतिष्ठित टियर है, जिसमें विश्व स्तरीय नेटवर्किंग के मौके, हमारे C-सूट एक्ज़िक्यूटिव्स का सीधा एक्सेस और विशेष व्यापारिक शर्तें मुहैया कराई जाती हैं। और जैसा कि आपको पता है कि Premier Signature सदस्यता में पिछले टियर की सभी सुविधाएँ और लाभ शामिल ही होते हैं।
योग्यता मानदंड
+प्रोग्राम के लिए योग्यता पाने के लिए, आपको कम से कम ये आवश्यकताएँ पूरी करनी होंगी:
- आपका व्यक्तिगत क्षेत्र 30 दिन पहले बनाया गया हो।
- आपके खाते की कुल लाइफ़टाइम जमा राशि 20,000 अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा होनी चाहिए।
- आपके खाते की कुल लाइफ़टाइम ट्रेडिंग मात्रा 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होनी चाहिए।
हर Exness Premier टियर के लिए कुल लाइफ़टाइम जमा राशि और प्रति तिमाही ट्रेडिंग मात्रा की अपनी अलग आवश्यकताएँ होती हैं और चीन, ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग और मकाऊ को छोड़कर, हर उस देश में इन्हें पूरा किया जाना चाहिए, जहाँ Exness काम करती है।
Premier टियर | Premier Preferred | Premier Elite | Premier Signature |
---|---|---|---|
कुल लाइफ़टाइम जमा राशि | 20,000 अमेरिकी डॉलर | 50,000 अमेरिकी डॉलर | 100,000 अमेरिकी डॉलर |
हर तिमाही के लिए ट्रेडिंग मात्रा | 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर | 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर | 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर |
- लाइफ़टाइम जमा मापदंड के लिए सिर्फ़ बाहरी जमा राशि को योग्य माना जाता है और आंतरिक ट्रांसफ़र पर विचार नहीं किया जाता।
- सोशल ट्रेडिंग के लिए, सिर्फ़ निवेश वॉलेट में जमा राशि, निवेश ट्रेडिंग की मात्रा, रणनीतियों में जमा राशि और रणनीति की ट्रेडिंग मात्रा को योग्यता की गणना में शामिल किया जाता है।
- योग्यता की गणनाओं में सोशल ट्रेडिंग के लिए निवेश जमा के साथ-साथ सिर्फ़ पोर्टफ़ोलियो प्रबंधन के लिए फ़ंड की जमा राशि और फ़ंड की ट्रेडिंग मात्रा को शामिल नहीं किया जाएगा।
त्रैमासिक योग्यता
+Exness Premier टियर की योग्यता गणना, वर्ष की हर तिमाही के मानदंड के आधार पर की जाती है, जिसके बारे में नीचे ज़्यादा विस्तार से बताया गया है:
पहली तिमाही | ट्रेडिंग मात्रा 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच ट्रैक की जाती है, जिसमें कुल लाइफ़टाइम जमा राशि शामिल है। |
दूसरी तिमाही | अगर आपका खाता योग्य होता है, तो इसे 1 अप्रैल से 30 जून तक Exness Premier टियर दिया जाता है। कुल लाइफ़टाइम जमा राशि सहित ट्रेडिंग मात्रा को अभी भी 1 अप्रैल से 30 जून के बीच ट्रैक किया जाता है। |
तीसरी तिमाही | अगर आपका खाता अपग्रेड की योग्यता हासिल कर लेता है, तो इसे 1 जुलाई से 30 सितंबर का उचित Exness Premier टियर असाइन किया जाता है, अन्यथा इसका वही Exness Premier टियर बना रहता है। ट्रेडिंग मात्रा अब भी 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच ट्रैक की जाती है, जिसमें कुल आजीवन जमा राशि शामिल है। |
चौथी तिमाही | प्रक्रिया दोहराई जाती है और आपके खाते को 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर का उचित Exness Premier टियर असाइन किया जाता है। ट्रेडिंग मात्रा 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच ट्रैक की जाती है, जिसमें कुल लाइफ़टाइम जमा राशि शामिल है। |
ट्रेडिंग मात्रा की गणना
+ट्रेडिंग मात्रा को तिमाही आधार पर ट्रैक किया जाता है और चालू तिमाही के दौरान सभी खुले और बंद ऑर्डर्स (ऑर्डर की दोनों दिशाओं में) के योग के रूप में गिना जाता है।
ध्यान देने लायक बातें:
- अगर ग्राहक ने मौजूदा तिमाही में कोई ऑर्डर खोला और बंद किया है, तब हम खुलने और बंद होने की मात्रा की गणना करते हैं।
- अगर ग्राहक ने पिछली तिमाही में कोई ऑर्डर खोला है और उसे इस तिमाही में बंद किया है, तब हम केवल बंद होने की मात्रा की गणना करते हैं।
- अगर ग्राहक मौजूदा तिमाही में कोई ऑर्डर खोलता है और उसे अगली तिमाही में बंद करता है, तब हम केवल खुलने की मात्रा की गणना करते हैं।
एक साथ कई Premier सदस्यताएँ रखना संभव नहीं है। अगर आप अलग-अलग व्यक्तिगत क्षेत्रों में कई Premier टियर के लिए पात्र होते हैं, तो उच्चतम Premier टियर सभी खातों के लिए लागू कर दिया जाता है। अगर आप Exness Premier प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेना चाहते, तो अपनी सदस्यता रद्द करने के लिए कृपया premier@exness.com पर ईमेल करें और अधिक जानकारी के लिए हमारे नियम व शर्तें पढ़ें।
अपनी Premier स्थिति देखना
+आप अपने व्यक्तिगत क्षेत्र (PA), Exness Trade ऐप और सोशल ट्रेडिंग ऐप में अपनी Exness Premier स्थिति देख सकते हैं।
इसका तरीका यहाँ बताया गया है:
अपने व्यक्तिगत क्षेत्र में:
- अपने व्यक्तिगत क्षेत्र में लॉगिन करें।
- सबसे ऊपर दाएँ कोने में प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
- Exness प्रीमियर पर क्लिक करें।
- आप सेटिंग्स पर भी क्लिक करके, Exness प्रीमियर टैब पर जा सकते हैं।
Exness Trade ऐप में:
- Exness Trade ऐप में लॉगिन करें।
- प्रोफ़ाइल टैब पर टैप करें।
- आपकी Exness Premier स्थिति Exness Premier के तहत दिखाई देती है।
Social Trading ऐप में:
- Social Trading ऐप में लॉग इन करें।
- प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
- ऊपर दाएँ कोने में, अपने नाम पर टैप करें।
- आपकी सदस्यता के तहत आपकी Exness Premier स्थिति दिखाई देती है।
अगर आप प्रोफ़ाइल मेन्यू में अपनी Exness Premier स्थिति नहीं देख पा रहे हैं या सेटिंग्स क्षेत्र में Exness Premier टैब मौजूद नहीं है, तो आपने संभावित Premier सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को अभी तक पूरा नहीं किया है।
योग्य ग्राहक यह जानकारी पा सकते हैं और यह क्लिक कर सकते हैं :
- आपका मौजूदा टियर और सदस्यता अवधि
- हासिल करने योग्य निम्नलिखित टियर्स के लिए योग्यता मानदंड। आप समूहों में कन्वर्ज़न को अन्य उपलब्ध इंस्ट्रूमेंट्स में बदल सकते हैं।
- Premier के लाभ और पुरस्कार। उन सभी को देखने के लिए सभी फ़ायदों पर क्लिक करें।
- दैनिक टिप्पणी, साप्ताहिक आउटलुक, मासिक विश्लेषण और त्रैमासिक हाइलाइट्स सहित उन्नत ट्रेडिंग एनालिटिक्स सुविधाएँ। इस खास जानकारी को पढ़ने के लिए और पढ़ें पर क्लिक करें।
योग्यता प्राप्त करने जा रहे ग्राहकों के लिए Exness Premier टैब हासिल करने लायक Exness Premier स्थिति और उपयोगी जानकारी पर प्रकाश डालता है, जैसे:
- सदस्यता के आकलन की तारीख
- हासिल करने योग्य टियर के लिए योग्यता मानदंड
- सदस्यता की प्रगति