अगर आप अपने चुने गए ट्रेडिंग टर्मिनल के साथ ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपका नया ऑर्डर बटन ग्रे दिखाई देता है, तो ऐसा निम्नलिखित परिदृश्यों की वजह से हो सकता है:
- आपने लॉग इन नहीं किया है
- आपने गलत तरीके से लॉगिन किया है
- ट्रेडिंग शुरू करने के लिए पहली बार की न्यूनतम जमा राशि लंबित है
आपने लॉग इन नहीं किया है
अगर आप अपने MetaTrader 4 ट्रेडिंग खाते में लॉग इन नहीं हैं, तो नया ऑर्डर बटन ग्रे आउट हो जाएगा और आप ट्रेड नहीं कर पाएँगे।
लॉगिन करने के लिए:
- फ़ाइल > ट्रेडिंग खाते में लॉगिन करें
- अपनी ट्रेडिंग खाता संख्या, ट्रेडिंग खाता पासवर्ड और सर्वर दर्ज करें।
- आपको व्यक्तिगत क्षेत्र में खाता जानकारी के तहत अपनी ट्रेडिंग खाता संख्या और सर्वर मिल जाएगा।
- लॉगिन करें पर क्लिक करें।
एक बार जब आप लॉगिन कर लेते हैं, तो आप नया ऑर्डर बटन पर क्लिक करके ट्रेड कर सकेंगे। वैकल्पिक रूप से, आप मार्केट वॉच विंडो में किसी भी प्रतीक पर डबल-क्लिक करके ट्रेड कर सकते हैं।
आपने गलत तरीके से लॉगिन किया है
यह थोड़ी पेचीदा परिस्थिति है, लेकिन हम मदद के लिए मौजूद हैं। अगर आप निवेशक पासवर्ड के ज़रिए या अपने केवल पढ़ने के एक्सेस वाले पासवर्ड से अपने MT4 ट्रेडिंग खाते में लॉग इन करते हैं, तो आप रियल-टाइम ट्रेडिंग डेटा देख सकेंगे, लेकिन आपको खुद ट्रेडिंग करने का कोई एक्सेस नहीं मिलेगा।
आप अपने ट्रेडिंग टर्मिनल के जर्नल टैब में "ट्रेडिंग निष्क्रिय की गई है - निवेशक मोड" बताने वाली प्रविष्टि देखकर तुरंत इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
अगर सचमुच यही मामला है, तो पहले दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फिर से लॉगिन करें। अगर आप अपना ट्रेडिंग खाता पासवर्ड बदलना चाहते हैं और उसका इस्तेमाल अपने ट्रेडिंग खाते में लॉगिन करने के लिए करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाएँ।
ट्रेडिंग शुरू करने के लिए पहली बार की न्यूनतम जमा राशि लंबित है
अगर MT5 ट्रेडिंग खाते में पहली बार की न्यूनतम जमा राशि प्रोसेस नहीं की गई है, तो MetaTrader 5 ट्रेडिंग टर्मिनल में नया ऑर्डर बटन ग्रे आउट और निष्क्रिय दिखाई देगा। यह जमा राशि संसाधित हो जाने पर, नया ऑर्डर बटन सक्रिय हो जाएगा और आप उस ट्रेडिंग खाते का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।