डेस्कटॉप और मोबाइल - ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर सभी चार्ट डिफ़ॉल्ट के तौर पर बिड मूल्य दिखाते हैं।
हमारा सुझाव है कि ब्रिकी ऑर्डर खोलते समय आस्क लाइन को सक्रिय करें।
आइए देखें कि कुछ आसान चरणों में ऐसा कैसे किया जा सकता है।
डेस्क्टॉप
आस्क लाइन सक्रिय करने के लिए:
- चार्ट पर कहीं भी राइट-क्लिक करें।
- सबसे पहले प्रॉपर्टीज़, फिर सामान्य टैब चुनें।
- आस्क प्राइस लाइन दिखाएँ के लिए बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ।
आस्क लाइन सक्रिय करने के लिए:
- चार्ट पर कहीं भी राइट-क्लिक करें।
- सबसे पहले प्रॉपर्टीज़, फिर दिखाएँ टैब चुनें।
- आस्क प्राइस लाइन दिखाएँ के लिए बॉक्स पर सही का निशान लगाएँ।
आस्क प्राइज़ लाइन डिफ़ॉल्ट रूप से लाल रंग में दिखाई देती है। अगर आस्क प्राइस लाइन आपकी चार्ट बैकग्राउंड के रंग की है, तो आप इसे नहीं देख सकेंगे। इससे बचने के लिए, 'प्रॉपर्टीज़' पर जाएँ, फिर 'रंग' टैब खोलें और आस्क प्राइज़ लाइन का रंग बदलें।
आस्क प्राइज़ लाइन की बड़ी समय सीमा पर दिखने की संभावना कम होती है, क्योंकि यह बिड लाइन से टकरा सकती है।
मोबाइल
आस्क लाइन सक्रिय करने के लिए:
- सेटिंग पर जाएँ।
- चार्ट पर टैप करें।
- चालू करने के लिए, आस्क प्राइस लाइन के पास दिए बटन को स्लाइड करें। आप इसी बटन का इस्तेमाल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।
MT4
आस्क लाइन सक्रिय करने के लिए:
- सेटिंग पर जाएँ।
- चार्ट पर टैप करें।
- आस्क प्राइस लाइन के बॉक्स पर सही का निशान लगाकर उसे चालू करें। बॉक्स से सही का निशान हटाने पर यह बंद हो जाएगा।
MT5
आस्क लाइन सक्रिय करने के लिए:
- चार्ट टैब पर क्लिक करें।
- कंटेक्स्चूअल मेनू देखने के लिए कहीं भी टैप करें।
- सेटिंग्स आइकन पर टैप करें।
- आस्क प्राइस लाइन के बॉक्स पर सही का निशान लगाकर उसे चालू करें। बॉक्स से सही का निशान हटाने पर यह बंद हो जाएगा।